

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
देश के केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरु हो गयी है। NTA द्वारा इसी साल से देश के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए CUET आयोजित की जा रही है और देश के सभी 45 केंद्रीय विश्विद्यालयों के स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए छात्रों को अब आवश्यक रूप से CUET में हिस्सा लेना होगा। छात्र इस संबंध में ज्यादा जानकारी NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके देख सकते हैं। वहीं, अगर आप भी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने की सोच रहे हैं तो आपको CUET में शामिल होना होगा और उसमें अच्छे अंक भी लाने होंगे। ये देश के नामी-गिरामी विश्विद्यालयों में दाखिला पाने का शानदार मौका है। ऐसे में आप घर बैठे इस एंट्रेस टेस्ट की कंप्लीट तैयारी के लिए सफलता डॉट कॉम की मदद ले सकते हैं। सफलता CUET के लिए कई विषयों के बैच चला रहा है जहां छात्रों को इस एंट्रेस टेस्ट के लिए पूरी तरह से तैयार किया जाता है। आप CUET Online Classes- Join Now पर क्लिक कर इन बैच से जुड़ सकते हैं और घर बैठे तैयारी कर किसी केंद्रीय विश्वविद्यालय में दाखिले का अपना सपना पूरा कर सकते हैं।
किन किन विश्वविद्यालयों में मिलेगा CUET के जरिये प्रवेश :
CUET की व्यवस्था लागू होने के बाद UGC द्वारा वित्त पोषित देश के सभी 45 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में इसी के जरिये विद्यार्थियों को स्नातक में प्रवेश मिलेगा। दिल्ली विश्वविद्यालय, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, जामिया मिलिया इस्लामिया, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय समेत सभी प्रसिद्ध केंद्रीय विश्वविद्यालयों में अब इसी टेस्ट के जरिये एडमिशन मिलेगा।