

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
देश में कोरोना काल में लंबे समय से बंद पड़ी रेल सुविधाएं अब एक बार फिर से धीरे धीरे सुचारू रूप से शुरू हो रही है। इसी कड़ी में भारतीय रेलवे ने ट्रेन से लंबी दूरी तय करने वाले यात्रियों के लिए एक बार फिर से चादर और कंबल की सुविधा शुरू करने वाली है। इतना ही नहीं यात्रियों की निजता को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने फिर से सभी कोच के कंपार्टमेंट में पर्दा लगाने का फैसला किया है।
इस क्रम में उत्तर रेलवे की ओर से विभिन्न दिशाओं में चलने वाली 92 ट्रेन के कोच में पर्दा लगाने व 26 ट्रेन में लिनन यानी चादर, कंबल, तकिया जैसी सेवाएं चरणबद्ध तरीके से बहाल करने का फैसला किया है।
रेल प्रशसान की ओर से मिल रही जानकारी के मुताबिक लंबे समय से बंद पड़ी वाशिंग लांड्री और लिनन वितरण सेवाओं को फिर से शुरू की जा रही है। उपलब्ध बेडरोल स्टॉक को चरणबद्ध तरीके ट्रेनों में बहाल करने का काम किया जा रहा है।
कब से शुरू होगी ये सेवाएं:
आज यानी 5 अप्रैल से जम्मूतवी-कानपुर एक्सप्रेस, देहरादून एक्सप्रेस में यह सुविधा शुरू की जाएगी।
6 अप्रैल से गोमती एक्सप्रेस और तिरुवनन्तपुरम राजधानी में इस सुविधा का लाभ यात्री ले सकेंगे।
8 अप्रैल से मैसूर राजधानी, मरूध्वज एक्सप्रेस और जम्मूतवी राजधानी में लिनन की सुविधा यात्री ले सकेंगे।
9 अप्रैल से बिलासपुर राजधानी, रांची राजधानी और मडगांव राजधानी में ये सेवा शुरू की जाएगी।
इसके साथ ही डिब्रूगढ़ राजधानी, जम्मूतवी दुरंतो, एर्नाकुलम दुरंतो समेत अन्य ट्रेनों में भी लिनन की सुविधा यात्रियों को रेलवे की ओर से दी जाएगी।