बुधवार, मई 31Digitalwomen.news

मौसम बदलने के बाद भी थम नहीं रहे डेंगू के मामले

Cases Of Dengue In Delhi This Year
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

नई दिल्ली : दिल्ली में बदल रहे मौसम के बावजूद डेंगू के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। इस सप्ताह भी दिल्ली में डेंगू के 6 नए केस दर्ज किए गए हैं। वहीं राहत की बात है क‌ि इस सप्ताह चिकनगुनिया व मलेरिया के कोई मामले सामने नहीं आए। दिल्ली में इस साल अभी तक 61 मामले सामने आ चुके हैं। जो साल 2017 के बाद सबसे अधिक हैं। इसमें दो मामले निगम क्षेत्र से हैं जबकि 4 केस के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। निगम के अनुसार सोमवार को दिल्ली नगर निगम द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया कि इस साल 19 मार्च तक दिल्ली में डेंगू के कुल 52 मिले थे, लेकिन पिछले एक हफ्ते के दौरान तीन नए मामले दर्ज किए गए। रिपोर्ट में बताया गया कि डेंगू के 23 मामले जनवरी में, 16 मामले फरवरी में और मार्च माह में 22 मामले दर्ज किए हैं। डेंगू के ज्यादातर मामले जुलाई और नवंबर के बीच दर्ज किए जाते हैं, लेकिन यह अवधि मध्य दिसंबर तक भी खिंच सकती है। पिछले साल डेंगू के 9613 मामले दर्ज किए गए थे, जो दिल्ली में वर्ष 2015 के बाद एक साल में मिले डेंगू मरीजों की सर्वाधिक संख्या थी। दिल्ली में वर्ष 2021 के दौरान डेंगू से कुल 23 लोगों की मौत हुई थी। रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ष 2016 में डेंगू के 4431 मरीज, 2017 में 4726 मरीज, 2018 में 2798 मरीज, 2019 में 2036 मरीज और 2020 में 1072 मरीज पाए गए थे। वर्ष 2021 में दिल्ली में डेंगू से मरने वाले मरीजों की संख्या 10 थी, जो वर्ष 2016 के बाद से एक साल में डेंगू से मरने वालों की सर्वाधिक संख्या थी। दिल्ली में डेंगू से वर्ष 2019 में दो, वर्ष 2018 में चार, वर्ष 2017 और 2016 में 10-10 मरीजों की मौत हुई थी।

Leave a Reply

%d bloggers like this: