शनिवार, जून 10Digitalwomen.news

Billionaire Elon Musk buys $2.9bn stake in Twitter to become biggest shareholder

दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने खरीदी ट्विटर में हिस्सेदारी

Billionaire Elon Musk buys $2.9bn stake in Twitter to become biggest shareholder
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

टेस्ला कंपनी के सीईओ और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क की बुलंदियों में अब एक और नई उपलब्धि शामिल हो गई है।
रिपोर्ट के मुताबिक, एलन मस्क ने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर इंक में 9.2 फीसदी की हिस्सेदारी खरीद ली है।
मिली जानकारी के मुताबिक, एलन मस्क ने खुद इस बात का सोमवार को खुलासा किया कि उन्होंने सोशल मीडिया कंपनी में बड़ी हिस्सेदारी ली है, इसके बाद सोमवार को प्री-मार्केट ट्रेडिंग में ट्विटर के शेयर 25 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए। रिपोर्ट के मुताबिक, अरबपति निवेशक ने कंपनी में 9.2 फीसदी हिस्सेदारी के लिए ट्विटर स्टॉक के 73,486,938 शेयर खरीदे हैं। शुक्रवार के बंद भाव 39.31 डॉलर के आधार पर होल्डिंग की कीमत लगभग 2.9 अरब डॉलर यानी 21 हजार 900 करोड़ रुपये है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: