

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
केंद्र सरकार ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन यानी डीएमआरसी के नए प्रबंध निदेशक के रूप में विकास कुमार के नाम को हरी झंडी दिखा दी है।
बता दें कि दिल्ली सरकार ने हाल ही में पांच साल के लिए डीएमआरसी के नए एमडी के लिए विकास कुमार का नाम केंद्र सरकार के पास भेजा था, जिसके बाद अब दिल्ली सरकार के इस प्रस्ताव को केंद्र ने मानते हुए विकास कुमार को नियुक्त करने का आदेश दिया है।विकास कुमार अपना कार्यभार 1 अप्रैल 2022 से संभालेंगे, वह डॉ मंगू सिंह की जगह लेंगे।
Sh. Vikas Kumar will assume responsibility as the new Managing Director of DMRC with effect from tomorrow, i.e., 1st April, 2022 (Friday). Sh. Kumar is taking over charge from Dr. Mangu Singh, who was the Managing Director of DMRC since 1st January, 2012. pic.twitter.com/69Ntrgs5SN
— Delhi Metro Rail Corporation I कृपया मास्क पहनें😷 (@OfficialDMRC) March 31, 2022