बुधवार, मई 31Digitalwomen.news

यूपी बोर्ड इंग्लिश का पेपर हुआ आउट, 24 जनपदों में दोबारा होगी यह परीक्षा

UP Board class 12 English question paper leaked, exam called off in 24 districts
JOIN OUR WHATSAPP GROUP


यूपी बोर्ड की आज होने वाली अंग्रेजी का पेपर नकल माफियाओं ने लीक कर दिया। जिसके वजह से प्रदेश के 24 जनपदों में आज होने वाली परीक्षा रद कर दी गई है। यह पहली बार नहीं है इससे पहले भी पिछले साल 28 नवंबर को आयोजित यूपी टीईटी का पेपर आउट हो गया था। आज एक बार फिर से यूपी बोर्ड की परीक्षा में कक्षा 12वीं का अंग्रेजी का पेपर आउट हो गया है। अंग्रेजी का पर्चा लीक होने के बाद योगी सरकार में बेसिक शिक्षा मंत्री बनाए गए संदीप सिंह की भी जवाबदेही शुरू हो गई है। सबसे खास बात यह है कि अंग्रेजी की परीक्षा आज दोपहर 2 से 5 बजे तक होनी थी। 24 जिलों में 12वीं की अंग्रेजी परीक्षा रद कर दी गई है। बाकी अन्य जिलों में अंग्रेजी का पेपर निर्धारित समय पर होगा। इन जिलों में रद की गई है। आगरा, मैनपुरी, मथुरा,अलीगढ़ ,गाजियाबाद,बागपत,बदायूं,शाहजहांपुर ,उन्नाव, सीतापुर, ललितपुर , महोबा, जालौन, चित्रकूट , अंबेडकरनगर, प्रतापगढ़, गोंडा, गोरखपुर, आजमगढ़, बलिया, वाराणसी, कानपुर देहात, एटा और शामली में अंग्रेजी का पेपर रद किए गए हैं।

Leave a Reply

%d bloggers like this: