

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद एक बार फिर से योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री की शपथ लेने वाले हैं। विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद योगी आदित्यनाथ बृहस्पतिवार यानी आज रात तक राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं। इसके बाद योगी सरकार- 02 का शपथग्रहण समारोह कल शुक्रवार 24 मार्च को शाम 4 बजे इकाना स्टेडियम में होगा।
मिली जानकारी के मुताबिक आज शाम 4 बजे लोक भवन में होने वाली विधायक दल की बैठक में योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता चुना जाएगा और प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद योगी शाम को राजभवन पहुंचकर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के समक्ष 273 विधायकों के समर्थन से सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।