गुरूवार, जून 8Digitalwomen.news

छात्रों की वतन वापसी पर रक्षा मंत्री को दिया धन्यवाद

Defence Minister Rajnath Singh meets Iranian Defence Minister Brigadier General Amir Hatami in Tehran
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

पालम 360 के प्रधान चौधरी सुरेंद्र सोलंकी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। इस दौरान सुरेन्द्र सोलंकी ने पालम-360 की ओर से यूक्रेन में फंसे छात्रों की सुरक्षित वतन वापसी पर रक्षामंत्री को धन्यवाद देते हुए उनके प्रयासों के लिए आभार प्रकट किया। सोलंकी ने कहा कि बीते माह रूस द्वारा यूक्रेन पर हमले के बाद युद्ध के भयंकर माहौल में 20,000 से अधिक भारतीय फंसे हुए थे। इस दौरान हजारों भारतीय छात्रों को अपनी जान बचाने के लिए बंकरों और बेसमेंट में शरण लेनी पड़ी। कई दिन भूखे पैसे रहना पड़ा। मगर, तमाम चुनौतियों के बीच सभी भारतीय छात्रों को भारत वापस लाने में केंद्र सरकार सफल रही। उन्होंने कहा कि दिल्ली देहात के बच्चों को जो यूक्रेन में युद्ध के खतरे के बीच फंसे हुए थे, उन्हें सकुशल अपने देश वापस लाने के लिए राजनाथ सिंह से भेंट कर उनका आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

%d bloggers like this: