गुरूवार, जून 8Digitalwomen.news

देश में दो साल से लगी कोरोना की पाबंदियां 31 मार्च से पूरी तरह से हट जाएंगी

India to end all Covid restrictions from March 31
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

इसी महीने की आखिरी तारीख से पूरे देश भर में 2 साल से लगी कोरोना की लगी पाबंदियां खत्म हो जाएंगी । केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी के दौरान लगे सभी मौजूदा प्रतिबंध हटाने का फैसला लिया है। बुधवार को गृह मंत्रालय ने आदेश जारी करते हुए बताया कि 31 मार्च से कोरोना महामारी में लगे सभी सुरक्षा उपायों के लिए अब डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट लागू नहीं किया जाएगा। हालांकि, सार्वजनिक स्थानों पर अभी भी मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा। केंद्र ने देश में कोरोना की स्थिति में लगातार हो रहे सुधार को देखते हुए कोविड-19 रोकथाम उपायों के लिए डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के प्रावधानों को रद करने का फैसला लिया है। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने बुधवार को सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को आदेश जारी करते हुए महामारी रोकथाम उपायों के लिए डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट, 2005 के तहत जारी दिशा-निर्देशों को उचित रूप से बंद करने की सलाह दी।

Leave a Reply

%d bloggers like this: