

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
आज से दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने वाला है। आज उपराज्यपाल अनिल बैजल के अभिभाषण से सत्र की शुरुआत होगी और यह बजट 29 मार्च तक चलेगी। बजट सत्र की शुरुआत में दिल्ली सरकार आर्थिक समीक्षा पेश करेगी तो वहीं, 26 मार्च को दिल्ली सरकार द्वारा बजट पेश किया जाएगा।
बता दें कि पिछले वर्ष यह आंकड़ा 69 हजार करोड़ रुपये का था। इसमें सबसे ज्यादा खर्च सरकार ने शिक्षा क्षेत्र पर किया था, आसार है इस वर्ष भी दिल्ली सरकार सबसे ज्यादा खर्च शिक्षा क्षेत्र पर कर सकती है।
वहीं,दिल्ली सरकार के लिए दूसरा नंबर स्वास्थ्य सेक्टर का रहेगा। दूसरी तरफ जीरो बेस्ड बजटिंग के सिद्धांत को भी सरकार आगे बढ़ाएगी। बीते दो वित्तीय वर्षों में इस दिशा में काम हुआ था।
मालूम हो कि बतौर वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया विधान सभा में यह आठवां बजट पेश करेंगे। और इस बार के बजट तैयार करने के दौरान भी उन्होंने पहले की तरह आम लोगों से सुझाव मांगे थे। इस बार के बजट को स्वराज बजट कहा है। जबकि बीते साल का बजट देशभक्ति बजट कहा गया था।