आम जनता पर महंगाई का अटैक, एक साथ पेट्रोल डीजल और एलपीजी के बढ़े दाम

Fuel Price: Petrol, diesel prices hiked again
Petrol, diesel price up 80 paise a litre; Rs 50 hike in LPG rates

देश में लगभग चार महीने बाद एक बार फिर से पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ गए हैं।
मंगलवार यानी आज सुबह से डीजल के दामों में 76 से 86 पैसे की बढोतरी हुई है। तो वहीं पेट्रोल के दामों में 76 से 84 पैसों की बढ़ोतरी हुई है। जिसके बाद अब दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.21 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.47 रुपये प्रति लीटर मिलेगा।
बता दें कि पिछले वर्ष 4 नवंबर के बाद से इन दोनों ईंधन के मूल्य में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी।

जानें प्रमुख महानगरों में क्या है कीमत:

शहर डीजल पेट्रोल
दिल्ली ₹ 87.47 ₹ 96.21
मुंबई₹ 95.00₹ 110.82
कोलकाता ₹ 90.62₹ 105.51
चेन्नई ₹ 92.19₹ 102.16
Petrol and Disel Price Today

* पेट्रोल-डीजल की कीमत रुपये प्रति लीटर में है।

आप भी जान सकते हैं आपके शहर में कितना है दाम:
आप भी अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत एसएमएस के जरिए जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।

घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में 50 रुपए की बढ़ोतरी

LPG Price Surged by INR 100. Check Rates in Your City
LPG Price Surged by INR 50. Check Rates in Your City

आम जनता एक बार फिर से महंगाई के बोझ तले दबे जा रही है। पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के साथ-साथ आज से घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में 50 रुपए की बढ़ोतरी हो गई है। इसी के साथ आप नई कीमत आज यानी मंगलवार से लागू होगी। घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट 6 अक्टूबर 2021 के बाद बढ़े हैं। जिसके बाद आज से घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 899.50 रुपए से बढ़कर 949.5 रुपए हो गई है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: