गुरूवार, जून 1Digitalwomen.news

बक्सर में खोदाई के दौरान खेत में मिले प्राचीन जमाने के सिक्के, पुरातत्व विभाग ने किए जप्त

old gold coins at excavation site in Buxar
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

आज भी जमीन और खेतों में प्राचीन समय सोना, चांदी और जेवरात गढ़े हुए हैं। ‌ उसने साथ कई प्राचीन मूर्तियां और शिलालेख समय-समय पर खोदाई के दौरान मिलते रहे हैं। हम कर रहे हैं बिहार के बक्सर जिले की। रविवार शाम को किसान सब्जी उगाने के लिए खेत में खोदाई कर रहा था तभी अचानक से जमीन से सोने के 5 सिक्के निकल गए। महिला को कुछ समझ नहीं आया। उसे उम्मीद ही नहीं थी की ये सोना हो सकता है। अब कोई इसे केशवा महाराज से जोड़कर देख रहा है तो कोई राक्षस की कहानियां बता रहा है। मामला बक्सर के गिरिधर बराव गांव का है। यहां खेत में खोदाई के दौरान सोने के 5 प्राचीन सिक्के मिले हैं। खेत से सोना निकालने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई। इसके बाद पुलिस-प्रशासन ने खेत की घेराबंदी कर दी और सिक्कों को जब्त कर लिया है। सिक्के मिलने की खबर जंगल में आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई। देखते ही देखते सैकड़ों ग्रामीण इकठ्ठा हो गए। किसी ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस तीन सिक्के को बरामद करने के साथ ही अन्य 2 सिक्कों की बरामदगी के लिए ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है। पुरातत्व विभाग की टीम इस जगह की जांच करेगी और उसके बाद पता चलेगा कि यहां और भी प्राचीन चीजें है या नहीं। पर फिलहाल यह गांव सोने की वजह से सुर्खियों में आ गया है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: