
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
आम आदमी पार्टी ने एमसीडी चुनाव को लेकर आज सुबह 11 बजे ह्यूमन चेन अभियान चलाया। इस दौरान दिल्ली के सभी फ्लाईओवर पर “भाजपा ने एमसीडी चुनाव कराया रद्द, हार के डर से भागी भाजपा” के बैनर लगाए। ‘आप’ एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि भाजपा को भ्रष्टाचार और लूट की लत लग गई है। इसलिए किसी भी तरह से एमसीडी को अपने कब्जे में रखना चाहती है। भाजपा के नेताओं ने दिल्ली में अपने लिए आलीशान घर बना लिए, उनके सभी नेता करोड़पति हो गए, यह सारा पैसा कहां से आया? भाजपा लोकतंत्र की हत्या कर जनता से अपना रोष और समर्थन दिखाने का अधिकार छीन रही है।