
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
उत्तराखंड चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद सरकार बनाने की कवायद अब तेजी पर है।
इस दौरान आज उत्तराखंड के बीजेपी अध्यक्ष मदन कौशिक ने आज मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि कल शाम 4:00 बजे देहरादून में विधायक दल की बैठक होगी जिसके बाद उत्तराखंड के बाद मुख्यमंत्री के चेहरे का एलान कर दिया जाएगा।
बता दें कि आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के घर उत्तराखंड में सरकार बनाने को को लेकर महत्वपूर्ण बैठक भी हुई। इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन महासचिव बीएल संतोष भी मौजूद थे। 1 घंटे तक चली इस बैठक में उत्तराखंड के कार्यवाह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, त्रिवेंद्र सिंह रावत और बीजेपी विधायक सतपाल महाराज भी मौजूद थे। बैठक से पहले धामी ने कहा कि सरकार गठन की प्रक्रिया चल रही है। मुख्यमंत्री के नाम पर बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व फैसला लेगा।