
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
हरियाणा के अंबाला-चंडीगढ़ हाइवे पर एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी के सामने मैदान में 3 जिंदा हैंड ग्रेनेड और एक IED मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मैदान में पड़े हैंड ग्रेनेड को कुछ प्रवासी मजदूरों ने देखा जिसके बाद फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची बम स्कॉड की टीम ने तीनों जिंदा हैंड ग्रेनेड को डिफ्यूज किया। फिल्हाल इस मामले में पुलिस जांच में जुट गई है।
वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी सूचना NIA और अन्य सेंट्रल एजेंसियों को भी दी गई है। एसपी ने कहा कि पूरी गहनता से यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि यह बम यहां क्यों और कैसे आया।