रविवार, मार्च 26Digitalwomen.news

कोन्याक अगर राज्यसभा चुनाव जीतती हैं तो नागालैंड की पहली महिला होंगी, भाजपा ने बनाया प्रत्याशी

Phangnon Konyak: BJP fields woman for lone Rajya Sabha seat from Nagaland
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

इसी महीने 31 मार्च को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा ने नागालैंड से महिला प्रत्याशी को अपना उम्मीदवार बनाया है। 60 सदस्यीय विधानसभा में 35 विधायकों के साथ भाजपा की महिला मोर्चा अध्यक्ष एस फांगनोन कोन्याक को संसद के उच्च सदन में राज्य की एकमात्र सीट के लिए उम्मीदवार के रूप में नामित किया है। अगर फेंगनॉन राज्यसभा की मेंबर बनती हैं, तो 1963 के बाद पहला ऐसा मौका होगा जब कोई महिला संसद में नागालैंड को प्रतिनिधित्व करेंगी। इससे पहले 1963 में नागालैंड की रानो एम शाइजा लोकसभा सांसद चुनी गई थीं। नगालैंड विधानसभा में आज तक कोई महिला विधायक निर्वाचित नहीं हुई है। चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारी के. रियो ने बताया कि प्रत्याशी सोमवार दोपहर 3 बजे तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं। राज्य सभा के लिए 31 मार्च को चुनाव होगा और उसी दिन मतों की गिनती होगी। पूर्वोत्तर के राज्यों में नगालैंड में अभी तक कोई महिला राज्यसभा सदस्य निर्वाचित नहीं हुई है।

BJP fields woman for lone Rajya Sabha seat from Nagaland

Leave a Reply

%d bloggers like this: