बुधवार, मई 31Digitalwomen.news

उत्तर प्रदेश एमएलसी चुनाव के लिए भाजपा ने घोषित किए 30 उम्मीदवारों की सूची

JOIN OUR WHATSAPP GROUP

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के खत्म होते ही राज्य में विधान परिषद चुनाव की भी सरगर्मियां तेज हो गई हैं।भाजपा ने आज 30 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। जिसमें सपा से भाजपा में शामिल हुए सीपी चंद्र, रविशंकर सिंह पप्पू, नरेंद्र भाटी और रमा निरंजन को उम्मीदवार बनाया है।

वहीं भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशुदत्त द्विवेदी और प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता को भी टिकट दिया गया है। इसके साथ ही टिकट की पात्रता के लिए विवादित टिप्पणी करने वाले हरिओम पांडेय को फैजाबाद क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है।
रायबरेली सीट से लोकसभा चुनाव हारे दिनेश प्रताप सिंह को भी उम्मीदवार घोषित किया गया है। हरिओम पांडेय अंबेडकरनगर सामान्य सीट पर वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर सांसद चुने गए थे। पार्टी ने वर्ष 2019 के चुनाव में उनका टिकट काटकर सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा को दिया था, जो पराजित हो गए थे।

Leave a Reply

%d bloggers like this: