
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
पंजाब को आज नया मंत्रिमंडल मिल गया है। पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के जीत के बाद भगवंत मान ने 16 मार्च को मुख्यमंत्री की शपथ ली थी। जिसके बाद आज सुबह 11 बजे चंडीगढ़ में 10 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली । इसके बाद दोपहर में कैबिनेट की पहली बैठक होगी। जो विधायक आज मंत्री बनें हैं, उनमें हरपाल सिंह चीमा, डॉ. बलजीत कौर, हरभजन सिंह, डॉ. विजय सिंगला, गुरमीत सिंह मीत, हरजोत सिंह, लाल चंद, कुलदीप सिंह धालीवाल, लालजीत सिंह भुल्लर, ब्रम शंकर (जिम्पा) के नाम शामिल हैं। इसके अलावा कोटकपूरा से विधायक कुलतार संधवां विधानसभा को स्पीकर बनाया जाएगा। संधवां ने इसकी जानकारी खुद ट्वीट कर दी है।