

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
दुनिया में खुशहाली के मामले में फिनलैंड ने लगातार पांचवी बार मारी बाजी मार ली है।
संयुक्त राष्ट्र ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी कर बताया कि फिनलैंड दुनिया का सबसे खुशहाल देश है। फिनलैंड को ये खिताब लगातार पांचवी बार मिला है। वहीं रिपोर्ट में यह बात भी सामने आई है कि अफगानिस्तान दुनिया का सबसे दुखी देश है। इसके अलावा लेबनान भी अफगानिस्तान के साथ नाखुश देशों की सूची में शामिल है।

बता दें कि शुक्रवार को जारी हुई वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट से पता चला है कि सर्बिया, बुल्गारिया और रोमानिया में वेलबीइंग में सबसे अधिक वृद्धि दर्ज की गई है। वर्ल्ड हैप्पीनेस टेबल में सबसे बड़ा फॉल लेबनान, वेनेजुएला और अफगानिस्तान में दर्ज किया गया है। वहीं अब बात करें भारत की तो हमारा देश इस रैंकिंग में 139वें स्थान पर है। लेकिन सबसे खास और चौंकाने वाली बात यह है कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान भारत से उपर और 121वें स्थान पर है।