सोमवार, मार्च 27Digitalwomen.news

चीन में बढ़ते कोरोना संक्रमण से भारत हुआ सावधान, केंद्र सरकार ने राज्यों को दी हिदायत

Fourth wave of Covid-19 in China, Hong Kong raises alarm bells for India
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

देश में होली के जश्न के बीच कोरोना ने एक बार फिर से केंद्र सरकार की चिंता बढ़ा दी है और इसका खाश कारण यह है मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी। शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी के आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 2,528 मामले सामने आए हैं। इस दौरान 149 लोगों की मौत हो गई जो कल की तुलना में 89 अधिक है। हालांकि राहत की बात यह है कि देश में अब केवल 29 हजार, 181 सक्रिय मामले ही बचे हैं। सक्रिय मामलों में भारी कमी का मतलब है कि कोरोना संक्रमित मरीज तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं।

वहीं दूसरी ओर चीन और दक्षिण पूर्व एशिया के साथ-साथ यूरोप के कुछ देशों में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत सरकार भी सावधान हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के अतिरिक्त मुख्य सचिवों, प्रधान सचिवों और स्वास्थ्य सचिवों के नाम चिट्ठी लिखकर उन्हें अलर्ट किया है। चिट्ठी में भूषण ने कहा है कि किसी प्रदेश का शासन-प्रशासन यह सोचकर लापरवाह न हो जाए कि अब कोराना समाप्त हो गया है। भूषण ने अपनी चिट्ठी में सबको साधान रहते हुए पांच उपायों पर अमल करने के लिए कहा है। इनमें जांच में तेजी लाना, ट्रेसिंग, इलाज करना, संपूर्ण टीकाकरण और कोविड अनुकूल व्यवहार करना शामिल है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: