शनिवार, जून 10Digitalwomen.news

Bihar Politics: पूर्व केंद्रीय मत्री शरद यादव लालू प्रसाद से मिलाएंगे हाथ, अपनी पार्टी का करेंगे आरजेडी में विलय

Sharad Yadav’s Party To Merge With Lalu Yadav’s RJD
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

जनता दल यूनाइटेड जेडीयू के एक समय दिग्गज नेता और पूर्व केंद्र मंत्री शरद यादव पिछले काफी समय से सक्रिय राजनीति से दूर हैं। हालांकि बढ़ती उम्र की वजह से भी हुए वे अपने आपको अलग किए हुए हैं। जेडीयू से अलग होने के बाद शरद यादव ने अपनी पार्टी लोकतांत्रिक जनता दल बनाई थी। लेकिन उनकी पार्टी भी सिमट कर रह गई । ‌शरद यादव ने एक बार फिर से लालू प्रसाद यादव से हाथ फैलाने जा रहे हैं। यादव लोकतांत्रिक जनता दल का विलय 20 मार्च को राष्ट्रीय जनता दल में करने वाले हैं। ये फैसला बिखरे हुए जनता परिवार को दोबारा एकजुट करने लिया है। हाईकोर्ट ने शरद से सरकारी बंगला खाली करने कहा है। जुलाई 2022 में राज्यसभा की पांच सीटें खाली होंगी। दो सीटें भाजपा और एक सीट जदयू के पास जाएगी। दो सीटें आरजेडी के पास आएगी। वहीं शरद का राज्यसभा का कार्यकाल जुलाई में ही पूरा हो रहा है। बता दें कि अगस्त 2021 में लालू और शरद यादव की दिल्ली में मुलाकात हुई थी। जिसके बाद कई अटकलें लगाई गईं। हालांकि उन्होंने कहा था कि शरद की सेहत ठीक नहीं रहने और उनके सांसद न रहने से संसद में सूनापन आ गया है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: