

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
केंद्र सरकार ने कोरोना के खतरे को देखते हुए देशभर में 12 से 14 साल की उम्र के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाने की इजाजत दे दी है। इसकी जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बीते कल सोमबार को ट्वीट करते हुए दी थी।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बताया था कि कल यानि 16 मार्च से यूपी-बिहार समेत देशभर में 12 से 13 और 13 से 14 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी।
जानें कैसे करें वैक्सीनेशन के रजिस्ट्रेशन:
अभिभावक 12 से 14 साल के उम्र के बच्चों को वैक्सीनेशन के लिए कोविन पोर्टल पर जाकर cowin.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करें। रजिस्ट्रेशन के बाद रजिस्टर किए गए मोबाइल नंबर पर पर एक ओटीपी आएगा जिसके पता चलेगा कि आपने रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर ली है। साथ ही इस उम्र के बच्चे आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप पर भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
बता दें कि अभी 12 साल के बच्चों के लिए बुकिंग का ऑप्शन दिखाई नहीं दे रहा है लेकिन जल्द ही ये सुविधा अपडेट कर दी जाएगी। वहीं इस वैक्सीनेशन के लिए कोई भी शुल्क नहीं लिए जाएंगे।