
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
कोरोना के खिलाफ जंग में केंद्र सरकार ने देश के 12 से 14 साल की उम्र वाले बच्चों के लिए वैक्सीन की प्रक्रिया अब जल्दी शुरू करने वाली है। मिली जानकारी के मुताबिक, 12 से 14 साल के आयु वर्ग को बायोलॉजिक ईएस कोर्बोवैक्स का टीका लगाया जाएगा।

जानकारी है कि टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह यानी एनटीएजीआई ने इस आयु वर्ग के लिए टीकाकरण शुरू करने की सिफारिश की है। जिसके बाद बताया जा रहा है कि, ‘‘12 से 14 साल के साल के बच्चों का टीकाकरण कल मंगलवार से शुरू होने की संभावना है।साथ ही 60 और उससे अधिक आयु वर्ग के सभी लोगों को कोरोना की वैक्सीन की ‘प्रीकॉशन डोज़’ दी जा सकेगी।
बता दें की इस बात की जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने दी है।