

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
उत्तर प्रदेश, पंजाब समेत पांच राज्य में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ रहे हैं। अब तक के नतीजों में बीजेपी एक बार फिर यूपी, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में सरकार बनाती दिख रही है। जबकि पंजाब में आप की सरकार बन रही है। पंजाब में बड़ा उलटफेर हुआ है। आम आदमी 90 सीट जीत रही है। नवजोत सिंह सिद्धू अमृतसर ईस्ट से चुनाव हार गए हैं । सिद्धू पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष थे और सीएम पद की रेस में भी बने रहे थे।



अमृतसर ईस्ट में आम आदमी पार्टी की जीवन ज्योत कौर की जीत हुई है, जबकि नवजोत सिंह सिद्धू के अलावा अकाली दल के बिक्रम सिंह मजीठिया की हार हुई है। पंजाब में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भी दोनों सीटों से चुनाव हार गए हैं, साथ ही सुखबीर बादल ने भी अपनी हार स्वीकार कर ली है।