Fri, September 22, 2023

DW Samachar logo

रुझानों में अभी तक यूपी-उत्तराखंड और मणिपुर में भाजपा सरकार, पंजाब में झाड़ू का जादू, वोटों की गिनती जारी

BJP set for historic win in UP & Uttarakhand; AAP landslide in Punjab
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ रहे हैं। रुझानों में यूपी में बीजेपी को बहुमत मिल चुका है। पंजाब में आम आदमी पार्टी को प्रचंड बहुमत मिलता दिख रहा है। उत्तराखंड में भी बीजेपी सरकार बना रही है। उत्तर प्रदेश उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा विधानसभा में अलग-अलग चरणों में मतदान हुए थे। यूपी में जहां 7 चरणों में चुनाव हुए थे वहीं, पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में एक ही चरण में चुनाव संपन्न हुए थे। उत्तर प्रदेश में वोटों की गिनती को दो घंटे पूरे हो चुके हैं। रुझानों में भाजपा को बहुमत हासिल हो गया है। भाजपा ने 203 सीटों का आंकड़ा पार कर लिया है। सपा भी 100 के पार पहुंच गई है। तीसरे नंबर की पार्टी बसपा दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाई है। उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर गिनती जारी है। शुरुआती रुझानों में बीजेपी 44 सीटों पर आगे चल रही है वहीं कांग्रेस 21 सीटों पर आगे है। पंजाब में सभी सीटों के रुझान सामने आ गए हैं। आम आदमी पार्टी कांग्रेस को काफी पीछे छोड़ती नजर आ रही है। अब तक जो रुझान आए हैं उसमें आप 89 सीटों पर आगे है। वहीं कांग्रेस 13 सीटों पर आगे चल रही है। बीजेपी गठबंधन 5 सीटों पर और अकाली दल गठबंधन 9 सीटों पर आगे है।मणिपुर की 60 विधानसभा सीटों के शुरुआती रुझान में कांग्रेस 12 सीटों पर आगे है जबकि बीजेपी 25 सीटों पर आगे है। गोवा में रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिल चुका है। बीजेपी को 19, कांग्रेस 13 अन्य को 8 पर बढ़त है। वहीं उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है।

Relates News
Breaking news live updates

Breaking news and live update: ‘राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।

लेटेस्ट न्यूज़