बुधवार, मई 31Digitalwomen.news

Bihar MLC Election 2022 JDU Candidates list Released

बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए जेडीयू ने अपने प्रत्याशियों की जारी की सूची

JOIN OUR WHATSAPP GROUP


पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद बिहार में भी राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई हैं । राज्य में 4 अप्रैल को 24 सीटों के लिए होने वाले विधान परिषद चुनाव के लिए जेडीयू, भाजपा, कांग्रेस और आरजेडी ने विधान परिषद चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं । मंगलवार को इसी कड़ी में जनता दल यूनाइटेड ने एमएलसी चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है । ‌जेडीयू की ओर से जारी लिस्ट के राजधानी पटना से वाल्मीकि सिंह जेडीयू के उम्मीदवार होंगे। नालंदा से रीना देवी उर्फ रीना यादव को टिकट दी गई है। भोजपुर एवं बक्सर से राधाचरण साह तो पश्चिमी चंपारण से राजेश राम जेडीयू के कैंडिडेट होंगे। गया, जहानाबाद और अरवल से मनोरमा देवी तो नवादा से सलमान रागीब को टिकट दिया गया है। इसके अलावा मुजफ्फरपुर से दिनेश प्रसाद सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है। भागलपुर एवं बांका से विजय कुमार सिंह तो मधुबनी से विनोद कुमार सिंह जेडीयू से एमएलसी प्रत्याशी होंगे। मुंगेर, जमुई, लखीसराय और शेखपुरा से संजय प्रसाद पार्टी के उम्मीदवार होंगे। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाह ने उम्मीदवारों की घोषणा की। बता दें कि जेडीयू 11 सीटों पर लड़ रही है। गौरतलब है कि भाजपा और जदयू के बीच कुल 24 सीटों के बंटवारे में 13 सीटें भाजपा और 12 सीटें जदयू ने लिया था। इसमें भाजपा ने अपने कोटे से एक सीट हाजीपुर रालोजपा को देने का एलान किया था। औरंगाबाद, रोहतास, गोपालगंज, सारण, सिवान, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, किशनगंज, सहरसा, बेगूसराय, समस्तीपुर और कटिहार सीटों पर भाजपा लड़ेगी। वहीं, भाजपा अपने कोटे से वैशाली सीट लोजपा पारस गुट को दी है। बता दें कि वैशाली छोड़कर सभी सीटें 2015 के चुनाव में भाजपा की जीती है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: