
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के खत्म होते ही महंगाई एक बार फिर से आम लोगों के दरवाजे खटखटाने लगी है।
पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के कयासों के बीच आज दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी के रेट बढ़ा दिए गए हैं। CNG की यह बढ़ी हुई कीमतें आज 8 मार्च, 2022 सुबह 6 बजे से लागू हो गई हैं।
सीएनजी के दामों में बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में CNG अब 50 पैसे महंगी हो गई है। जिसके बाद अब दिल्ली में मौजूदा सीएनजी दर 57.01 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 57.51 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है।
वहीं नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी आज से एक रुपये प्रति किलो महंगी हो गई है। जिसके बाद इन शहरों में सीएनजी 59.58 रुपये प्रति किलो मिलेगी।
इसके अलावा गुरुग्राम में सीएनजी 1 रुपये बढ़ाए जाने के बाद रुपये प्रति किलो की 65.88 रुपये, रेवाड़ी में 67.98 रुपये प्रति किलो, करनाल और कैथल में 66.18 रुपये प्रति किलो की दर से मिलेगी।