

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
आज दिल्ली राज्य निर्वाचन आयोग मंगलवार को तीनों नगर निगमों के चुनाव की तिथि की घोषणा करेगा। चुनाव की तिथि घोषित होते ही राजधानी दिल्ली में चुनाव आचार संहिता लागू हो जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग ने राजधानी दिल्ली में अप्रैल के दूसरे सप्ताह में रामनवमी के बाद चुनाव कराने का निर्णय लिया है और आयोग ने 10 से 20 अप्रैल के बीच चुनाव प्रक्रिया पूरी कराने का कार्यक्रम तय किया है। दरअसल 20 अप्रैल को चुनाव आयुक्त एसके श्रीवास्तव का कार्यकाल खत्म हो रहा है और उनका प्रयास है कि इससे पहले चुनाव प्रक्रिया पूरी हो जाए।
मालूम हो कि दिल्ली के तीनों नगर निगम में 272 वार्ड है। उत्तरी और दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में 26-26 विधानसभा क्षेत्र के 104-104 वार्ड है, जबकि पूर्वी दिल्ली नगर निगम में 16 विधानसभा क्षेत्र के 64 वार्ड है।