सोमवार, मार्च 27Digitalwomen.news

निर्वाचन आयोग तेजाजी के नए निर्देश, राज्यसभा की 13 सीटों पर 31 मार्च को होगा चुनाव

Election Commission assesses Covid situation in poll-bound States
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद निर्वाचन आयोग ने अब देश के राज्यसभा की 13 सीटों के लिए चुनाव का एलान कर दिया है। निर्वाचन आयोग के नए ऐलान के अनुसार यह चुनाव 31 मार्च को होगा। इसमें छह राज्यों से सांसद चुने जाएंगे,जिनमें से पांच पंजाब से, तीन केरल से, दो असम से और एक-एक हिमाचल, त्रिपुरा और नगालैंड से होंगे।
बता दें कि जिन सांसदों की जगह पर चुनाव होगा वे सभी 2 से 9 अप्रैल के बीच रिटायर हो रहे हैं। निर्वाचन आयोग ने उन सभी सांसदों का नाम भी जारी किया है जिनका कि कार्यकाल पूरा हो गया है। असम से रानी नाराहा और रिपुण बोरा, हिमाचल प्रदेश से आनंद शर्मा, केरल से ए के एंटनी, एमवी श्रेयम्स कुमार और सोमाप्रसाद के, नगालैंड से केजी केन्ये, त्रिपुरा से झरना दास और पंजाब से सुखदेव सिंह, प्रताप सिंह बाजवा, श्वेत मलिक, नरेश गुजराल और शमशेर सिंह दुलो के नाम शामिल हैं।

Leave a Reply

%d bloggers like this: