
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
अगर आप सोशल मीडिया में अपनी दिलचस्पी रखते हैं तब तो आप भी “कच्चा बादाम’ गाने की लोकप्रियता से अछूते नहीं होंगे। इस गाने ने सभी पर अपनी अलग छाप छोड़ी है। इस गाने का क्रेज केवल भारत में ही नहीं बल्कि विदेश में भी लोगों के सर चढ़ कर बोल रहा है। आम लोगों से लेकर बड़े बड़े सेलेब्रिटीज़ भी इस गाने पर थिरकते हुए अपनी वीडीयो और ‘रील’ बना कर विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर शेयर किए हैं।
भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी और ओलिंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधू भी अपने आप को इस गाने पर थिरकने से रोक नहीं पायीं। पीवी सिंधू ने कच्चा बादाम गाने पर डांस करते हुए अपनी एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘इंस्टाग्राम’ पर शेयर किया। इस वीडियो को उनके फैंस ने जमकर सराहा है और कुछ ही देर में ये वीडियो वायरल हो गया, अब तक लाखों लोगों ने यह वीडियो देखा है। पिछले 16 घंटों में कुल 1.6 मिलियन लोगों ने इस वीडियो को देखा है।