गुरूवार, जून 1Digitalwomen.news

Punjab: BSF personnel shoots dead 5 colleagues in Amrtisar

खासा के बीएसएफ कैंप में 5 जवानों की मौत, सीमा सुरक्षा बल ने दिए जांच के आदेश

JOIN OUR WHATSAPP GROUP

अमृतसर के खासा में बीएसएफ कैंप में जवान की गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल के पांच जवानों की मौत होने की सूचना मिली है।

मिली जानकारी के अनुसार, अमृतसर के खासा बीएसएफ कैंप में जवान सत्तेप्पा एसके ने अपने हीं पांच साथियों पर फायरिंग करने के बाद खुद को गोली मार ली। इस हादसे में सत्तेप्पा समेत पांचो जवान मारे गए और एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है। सीमा सुरक्षा बल ने इस हादसे की जांच के आदेश दिए हैं।

Leave a Reply

%d bloggers like this: