
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पुणेवासियों को मेट्रो रेल परियोजना की सौगात देने वाले हैं। प्रधानमंत्री मेट्रो रेल परियोजना का उद्घाटन करने के साथ ही शहर में विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। वहीं यह कयास लगाए जा रहे हैं कि पीएम मोदी पुणे दौरे पर पुणे महानगरपालिका चुनाव प्रचार का भी आगाज करेंगे।
केंद्र सरकार की ओर से जारी बयान के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह 11 बजे पुणे महानगरपालिका यानी पीएमसी परिसर में 1850 किलोग्राम गनमेटल से बनी 9.5 फुट ऊंची छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके बाद लगभग 11:30 बजे पुणे मेट्रो रेल परियोजना का उद्घाटन करेंगे। कुल 32.2 किलोमीटर लंबी पुणे मेट्रो रेल परियोजना में से 12 किलोमीटर के हिस्से का उद्घाटन किया जाएगा।