

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
चुनावी दौरे खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब 11 और 12 मार्च को गुजरात का दौरा करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी गुजरात के गांव, तालुका और जिला पंचायतों के निर्वाचित प्रतिनिधियों की एक जनसभा को संबोधित करेंगे और कई अन्य कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे। पीएम मोदी के इस दौरे की जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी है। अधिकारी ने बताया कि 11 मार्च को जीएमडीसी ग्राउंड में सामूहिक रैली का आयोजन होगा। रैली में एक लाख से ज्यादा लोगों के भाग लेने की संभावना है।
वहीं इसके बाद प्रधानमंत्री 12 मार्च को गुजरात खेल प्राधिकरण द्वारा सरदार पटेल स्टेडियम में आयोजित खेल महाकुंभ में भाग लेंगे। इस मेगा खेल आयोजन में गांव, तालुका और जिला स्तर के युवा हिस्सा लेंगे। साथ हीं पीएम मोदी गांधीनगर जिले के लवाडा गांव में राष्ट्रीय लरक्षा विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को भी संबोधित करेंगे। इस विश्वविद्यालय 28 सितंबर 2020 में केद्रीय गृह मंत्रायल ने विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय महत्व के संस्थान का दर्जा दिया था।