बुधवार, मई 31Digitalwomen.news

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर शेन वार्न नहीं रहे, क्रिकेट खिलाड़ियों और प्रशंसकों में शोक की लहर

Australia cricket legend Shane Warne has passed away of a suspected attack in Thailand
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न का 52 साल की उम्र में निधन हो गया। फॉक्स न्यूज के मुताबित हार्ट अटैक से उनकी मौत हुई है। वॉर्न ने शुक्रवार सुबह ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेट कीपर बल्लेबाज रॉड मार्श के निधन पर ट्वीट किया था। इसमें उन्होंने मार्श के निधन पर दुख जताया था। यह उनके जीवन का आखिरी ट्वीट साबित हुआ। रिपोर्ट के मुताबिक शेन वॉर्न अपने विला में बेसुध पाए गए थे। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों के तमाम प्रयास के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। शेन वार्न ने 23 साल की उम्र में भारत के खिलाफ 1992 में सिडनी टेस्ट से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच जनवरी 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ सिडनी में ही 2007 में खेला था। शेन वार्न के अचानक निधन पर दुनिया भर में क्रिकेट खिलाड़ियों ने गहरा शोक प्रकट किया है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: