





JOIN OUR WHATSAPP GROUP
बिहार के भागलपुर में गुरुवार देर रात एक बड़े धमाके में सात लोगों की मौत होने घटना सामने आई है।
धमाके की वजह से पास में एक तीन मंजिला मकान पूरी तरह से जमींदोज हो गया। इस धमाके के असर से आसपास के कई अन्य मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। वहीं आसपास रहने वाले लोगों का कहना है कि इस मकान में बम बनाए जाते थे। यह भी कहा गया है कि पीड़ित परिवार पटाखे बनाने का कारोबार करता था।
सूचना के अनुसार इस हादसे में 12 लोग जख्मी हुए हैं। जिस मकान में धमाका हुआ, वह कोतवाली से सिर्फ 100 मीटर दूर है। भागलपुर डीआईजी सुजीत कुमार ने कहा, शुरुआती जांच में बारूद, अवैध पटाखा और देसी बम से धमाके की बात सामने आई है। उन्होंने कहा कि एफएसएल की टीम की जांच के बाद तय होगा कि धमाका किस वजह से हुआ।
जानकारी के अनुसार घटना आतिशबाज के घर गुरुवार रात 11.30 बजे हुई। धमाका इतना शक्तिशाली था कि दो मंजिला मकान के परखच्चे उड़ गए।