सोमवार, मार्च 27Digitalwomen.news

पश्चिम बंगाल में टीएमसी का जलवा, अब 93 सीटें जीतकर बनाया रिकॉर्ड

West Bengal municipal election result:TMC bags 102 muncipalities, BJP and Congress decimated
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

बंगाल निकाय चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी का जलवा बरकरार है। ममता बनर्जी की पार्टी ने अब तक 107 सीटों में से 93 पर जीत हासिल कर ली है। वहीं 30 साल में पहली बार भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी को झटका लगा है। टीएमसी ने सुवेंदु के गढ़ माने जाने वाले कांथी नगर पालिका के 21 में से 18 वार्डों में जीत हासिल की है। इस जीत पर ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के लोगों को धन्यवाद दिया और जीतने वाले उम्मीदवारों और समर्थकों से विनम्रता के साथ काम करने का आह्वान किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि हमें एक और भारी जनादेश देने के लिए मा-माटी-मानुष का हृदय से आभार। नगर चुनावों में अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के विजयी उम्मीदवारों को बधाई।

Leave a Reply

%d bloggers like this: