
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
मौसम विभाग ने देश के कई हिस्सों में अगले दो दिनों तक वर्षा के आसार जताए हैं। पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली के कुछ हिस्सों में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है। वहीं राजधानी दिल्ली और उत्तर प्रदेश में भी आज वर्षा की संभावना है। यहाँ कुछ हिस्सों में हल्की वर्षा के भी आसार जताए गए हैं।
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, चूरु, नागौर, सीकर तथा झुंझुनू जिलों के कुछ भागों में आज बुधवार को दोपहर के बाद बारिश के आसार हैं। वहीं तमिलनाडु के दक्षिणी और तटीय भागों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। और 4 मार्च तक केरल, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और दक्षिण आंध्र प्रदेश के कई हिस्सों में वर्षा हो सकती है।
इसके अलावा आईएमडी ने कल 3 मार्च को पंजाब, हरियाणा और उत्तर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी हल्की बारिश की संभावना जताई हैं।