गुरूवार, जून 1Digitalwomen.news

दिल्ली के रईस इलाके में पूर्व सांसद के चार करीबियों का अपहरण, कैमरे में कैद हुए अपहरण की वारदात

Delhi: Four Employees Of Former BJP MP AP Jithender Reddy
Allegedly Abducted
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

राजधानी दिल्ली में एक बड़ी वारदात सामने आई है, जहां सोमवार देर रात कुछ अज्ञात लोगों ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता और महबूबनगर के पूर्व सांसद एपी जितेंद्र रेड्डी के घर से चार निजी कर्मचारियों का अपहरण कर लिया है। अपराधियों द्वारा की गई है वारदात वहां पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। घटना के वक्त पूर्व सांसद हैदराबाद में थे, जिस वजह से उनके पीए ने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। जिसके बाद से घटना की जांच की जा रही है।

इस घटना की जानकारी मिलने के बाद लोगों ने तुरंत बाद पुलिस को खबर दे दी, जिसके साथ ही वो मामले की जांच कर रही है। चार लोगों में उनका ड्राइवर थापा और महबूबनगर का मुन्नूरु रवि शामिल है। थापा अभी कुछ वक्त से ही रेड्डी के साथ कर रहा था, जबकि रवि पूर्व सांसद के करीबियों में से एक बताया जाता है।

सीसीटीवी देखने पर पता चला कि अपहरणकर्ता दो कारों से उनके घर के पास पहुंचे। इसके बाद अपहरण किया और फिर तेजी से वहां से भाग निकले। इस मामले के बारे में पूछताछ में पूर्व सांसद ने पुलिस को बताया कि उन्हें किसी पर शक नहीं है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: