बुधवार, मई 31Digitalwomen.news

COVID19: Delhi Records 325 Covid Cases, 1 Death

दिल्ली में कोरोना से 1 मरीज की मौत 325 नए मामले

COVID19: Delhi Records 325 Covid Cases, 1 Death
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

नई दिल्ली : दिल्ली में कोरोना से मौत के मामले फिर बढ़ रहे हैं, बुधवार को भी एक मरीज ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। हालांकि संक्रमण दर 1 फीसदी से नीचे रहा। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बुधवार को कोरोना के 325 नए मामले सामने आए। वहीं 440 मरीजों को छुट्टी दी गई, जबकि 1 मरीज ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। दिल्ली में अभी तक 1860561 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 1832781 मरीजों को छुट्टी दे दी गई। वहीं 26127 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। दिल्ली में कोरोना से मृत्युदर 1.40 फीसदी है। विभाग के अनुसार दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस 1653 रह गए हैं। इनमें से 1222 मरीज होम आइसोलेशन में भर्ती हैं। वहीं कोविड केयर सेंटर में 2 और दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में 104 मरीज भर्ती हैं। अस्पतालों में भर्ती मरीजों में से 43 मरीज आईसीयू में, 49 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर और 14 मरीज वेंटिलेटर पर भर्ती हैं। विभाग के अनुसार दिल्ली में कोरोना की जांच के लिए मंगलवार को 40284 टेस्ट हुए जिसमें 0.81 फीसदी लोग संक्रमित पाए गए। इन जांच के लिए आरटीपीसीआर से 37206 टेस्ट और रैपिड एंटीजन से 3078 टेस्ट हुए। दिल्ली में अभी तक 36463174 टेस्ट हो चुके हैं। दिल्ली में घटते मामलों के बीच कंटेनमेंटन जोन की संख्या घटकर 4526 रह गई है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: