सोमवार, मार्च 27Digitalwomen.news

Bihar MLC Election 2022: SEC announces dates – voting on April 4, results on April 7

बिहार में विधान परिषद चुनाव की तारीखों का किया एलान, 4 अप्रैल को होगा मतदान, जानिए पूरा शेड्यूल

Bihar MLC Election 2022
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने आज विधान परिषद चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है। चुनाव की तारीखों का एलान होते ही राजनीतिक दलों ने राज्य में अपनी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। बता दें कि बिहार विधानपरिषद की 24 खाली सीटों के लिए चुनाव होने हैं। अब चुनाव आयोग ने इसके लिए तारीखें तय कर दी हैं। चुनाव आयोग ने इसकी सूचना जारी कर दी है। इसके मुताहिक अप्रैल में ही बिहार विधानपरिषद चुनाव संपन्न करा लिए जाएंगे। चुनाव आयोग ने जो सूचना जारी की है। उसके मुताबिक बिहार विधानपरिषद की खाली 24 सीटों पर चुनाव के लिए 9 मार्च को अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। नामांकन की आखिरी तारीख 16 मार्च तक होगी। 17 मार्च तक उम्मीदवारी के पर्चों की जांच होगी और 21 मार्च तक नाम वापसी का समय निर्धारित किया गया है। इसके बाद 4 अप्रैल को सुबह 8 से शाम 4 बजे तक मतदान होंगे। ठीक 3 दिन बाद वोटों की गिनती होगी और बिहार विधानपरिषद की खाली 24 सीटों के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।

Leave a Reply

%d bloggers like this: