गुरूवार, जून 8Digitalwomen.news

केदारनाथ धाम मंदिर के कपाट 6 मई को खोले जाएंगे, महाशिवरात्रि पर की गई घोषणा

Uttarakhand: portal of kedarnath and Badrinath dham to open may 6 2022
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

उत्तराखंड में स्थित केदारनाथ धाम मंदिर के कपाट खोले जाने की आज एलान कर दिया गया। केदारनाथ मंदिर के कपाट 6 मई को सुबह 6.25 बजे खुलेंगे केदारनाथ धाम को 12 ज्योतिर्लिंगों में विशेष माना गया है। केदारनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि महाशिवरात्रि के पर्व पर शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में रावल भीमाशंकर की मौजूदगी में पंचांग गणना से की गई। पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर में रावल भीमाशंकर लिंग की मौजूदगी में वेदपाठी व पंचपुरोहितों ने पंचांग गणना के आधार पर शुभ लग्न व मुहुर्त को देखकर श्रीकेदारनाथ के कपाटोद्घाटन की तिथि व समय किया। पचांग गणना के अनुसार भगवान केदारनाथ के कपाट 6 मई को सुबह 6.25 बजे विधि-विधान के साथ खोले जाएंगे। बता दें कि बदरीनाथ धाम के कपाट रविवार आठ मई को सुबह 6 बजकर 15 मिनट में खुलेंगे। बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित होते ही उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2022 की तैयारियां शुरू हो गई हैं । अब यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट खोले जाने की तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी।

Leave a Reply

%d bloggers like this: