
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
उत्तराखंड में प्रदेश सरकार ने कोरोना के लेकर नई गाइडलाइन जारी की है। शासन ने यह फैसला पिछले कुछ दिनों से महामारी के केस कम होने पर लिया है। सोमवार को राज्य के अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कोरोना के लेकर नई गाइडलाइन जारी की। राज्य में यह नए नियम आज से लागू हो गए हैं। सरकार की ओर से जारी की गई इस गाइडलाइन में अब स्विमिंग पूल और वाटर पार्क पूरी क्षमता के साथ खोले जा सकेंगे। यही नहीं प्रदेश में सभी सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों की अब उपस्थिति पूरी तरह बहाल की गई है। फिलहाल अभी 10 मार्च तक जन सभाओं और धरना-प्रदर्शन पर रोक जारी रहेगी। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से देश के साथ उत्तराखंड में भी कोरोना के मामलों में कमी आई है। सोमवार को राज्य में 61 नए मामले सामने आए और 3 मरीजों की मौत हो गई।