शुक्रवार, मार्च 31Digitalwomen.news

यूक्रेन के खारकीव में बमबारी के दौरान भारतीय छात्र की मौत, विदेश मंत्रालय ने की पुष्टि

Russia Ukraine War: Indian Student Killed In Shelling In Ukraine’s Kharkiv
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

यूक्रेन के खारकीव में बमबारी में नवीन कुमार नाम के भारतीय छात्र की मौत हो गई है। कर्नाटक के रहने वाले नवीन खाना लेने के लिए निकले थे। विदेश मंत्रालय ने उनकी मृत्यु की पुष्टि की है। मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया- हमें यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि खारकीव में बमबारी में एक भारतीय छात्र की जान चली गई है। रूस-यूक्रेन जंग का आज छठवां दिन है। रूसी सेना ने खारकीव और कीव के बीच ओख्तिरका शहर के मिलिट्री बेस पर हमला किया है। इस हमले में कम से कम 70 यूक्रेनी सैनिक मारे गए हैं। वहीं, रूसी फोर्स ने कीव, खारकीव और चेर्निहाइव में अर्टलरी (तोपों) से हमले तेज कर दिए हैं और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया जा रहा है। इससे आम नागरिकों पर खतरा गहरा गया है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: