रविवार, मार्च 26Digitalwomen.news

Russia: International Judo Federation Suspends Vladimir Putin As Honorary President

रूसी राष्ट्रपति को जूडो फेडरेशन ने अध्यक्ष और एंबेस्डर पर से किया निष्कासित

Ukraine invasion: what the west needs to do now – expert view
Russia: International Judo Federation Suspends Vladimir Putin As Honorary President
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

रूस और यूक्रेन देश में हो रहे युद्ध के बीच इंटरनेशनल जुडो फेडरेशन ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से इंटरनेशनल जुडो फेडरेशन के मादक अध्यक्ष का दर्जा छीन लिया गया है। उन्हें इस उपाधि से सस्पेंड करते हुए फेडरेशन ने यह ऐलान किया है। यूक्रेन संकट को देखते हुए इंटरनेशनल जुडो फेडरेशन ने पुतिन को मानक अध्यक्ष और एंबेस्डर के पद से सस्पेंड किया है।

बता दें कि 69 साल के पुतिन जूडो में ब्लैक बेल्ट हैं, और वह नियमित तौर पर इसका अभ्यास भी करते हैं। साथ हीं पुतिन जूडो पर लिखी गई एक किताब, जूडो: इतिहास सिद्धांत और अभ्यास के सह लेखक भी हैं। जूडो से रूसी राष्ट्रपति के लगाव को देखते हुए इंटरनेशनल जुडो फेडरेशन ने उन्हें यह मादक उपाधि से सम्मानित किया था।

Leave a Reply

%d bloggers like this: