
रूसी राष्ट्रपति को जूडो फेडरेशन ने अध्यक्ष और एंबेस्डर पर से किया निष्कासित

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
रूस और यूक्रेन देश में हो रहे युद्ध के बीच इंटरनेशनल जुडो फेडरेशन ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से इंटरनेशनल जुडो फेडरेशन के मादक अध्यक्ष का दर्जा छीन लिया गया है। उन्हें इस उपाधि से सस्पेंड करते हुए फेडरेशन ने यह ऐलान किया है। यूक्रेन संकट को देखते हुए इंटरनेशनल जुडो फेडरेशन ने पुतिन को मानक अध्यक्ष और एंबेस्डर के पद से सस्पेंड किया है।
बता दें कि 69 साल के पुतिन जूडो में ब्लैक बेल्ट हैं, और वह नियमित तौर पर इसका अभ्यास भी करते हैं। साथ हीं पुतिन जूडो पर लिखी गई एक किताब, जूडो: इतिहास सिद्धांत और अभ्यास के सह लेखक भी हैं। जूडो से रूसी राष्ट्रपति के लगाव को देखते हुए इंटरनेशनल जुडो फेडरेशन ने उन्हें यह मादक उपाधि से सम्मानित किया था।