सोमवार, मार्च 27Digitalwomen.news

यूपी चुनाव के पांचवें चरण में शाम 5 बजे तक 53.98 प्रतिशत हुआ मतदान

UP Election 2022 Phase 5 Voting A total of 53.98% voter turnout was recorded until 5 pm
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज 5वें चरण के लिए मतदान खत्म हो चुका है। सुबह 7 बजे से जारी मतदान शाम 6 बजे खत्म हो गया। चुनाव आयोग के मुताबिक 61 सीटों पर शाम 5 बजे तक 53.98 फीसदी मतदान हुआ है। इस चरण में 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ। इन 61 सीटों पर 692 उम्मीदवार मैदान में हैं।प्रयागराज, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, चित्रकूट, गोंडा, बहराइच, श्रावस्ती, रायबरेली, प्रतापगढ़, कौशांबी, बाराबंकी जिले में वोटिंग हुई। इस चरण में जिन बड़े चेहरों की किस्मत दांव पर है, उनमें यूपी सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, योगी सरकार में मंत्री मोती सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नंदी, सिद्धार्थ नाथ सिंह, रमापति शास्त्री, चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय की किस्मत दांव पर है। कांग्रेस की आराधना मिश्रा मोना और जनसत्ता दल के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के साथ ही अपना दल (कमेरावादी) की अध्यक्ष कृष्णा पटेल की किस्मत का फैसला होना है। वहीं प्रतापगढ़ की कुंडा सीट पर समाजवादी पार्टी ने राजा भैया के समर्थकों पर मारपीट करने का आरोप लगाया।

Leave a Reply

%d bloggers like this: