सोमवार, मार्च 27Digitalwomen.news

यूक्रेन में बिहार के कई छात्र-छात्राएं घिरे, मुंगेर के जदयू विधायक की बेटी भी शामिल

Indian students in Ukraine bunkers await evacuation
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

रूस और यूक्रेन में जारी भीषण जंग के बीच कई भारतीय छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं। हालांकि अब केंद्र सरकार ने अपने भारतीय नागरिकों को बुलाने के लिए दो चार्टर्ड प्लेन शुक्रवार को भेज दिए थे। पहला जत्था भारत आ चुका है। वहीं अभी भी भारत के कई राज्यों के नागरिक और छात्र-छात्राएं यूक्रेन में फंसे हुए हैं। इनमें बिहार के कई छात्र-छात्राएं भी है। इन्हीं में बिहार के जनता दल यूनाइटेड के विधायक की होनहार बेटी भी मेडिकल की पढ़ाई करने गई हुई है। बता दें कि बिहार के जनपद मुंगेर के तारापुर से जेडीयू विधायक राजीव सिंह की बेटी रीमा सिंह है। रीमा तीन महीने पहले ही डॉक्टरी की पढ़ाई के लिए यूक्रेन गई थी। रीमा एमबीबीएस फर्स्ट इयर की छात्रा है और यूक्रेन के वुकोमोनिया विश्विविद्यालय में पढ़ाई कर रही है। विधायक राजीव सिंह ने कहा कि मेरी बेटी रीमा डॉक्टर बनना चाहती है। इसलिए उसे पढ़ाई के लिए यूक्रेन भेजा था। लेकिन वहां युद्ध की शुरुआत हो गई है। इस बात से हम काफी सहम गए हैं। बेटी से वहां के हालात की जानकारी मिल रही है। विधायक ने कहा कि बेटी ने बताया है कि भारत सरकार सभी भारतीयों को वहां से निकालने के लिए प्रयास कर रही है। ऐसे में हमें पूर्ण विश्वास है भारत सरकार यूक्रेन में जितने भी भारतीय फंसे हैं, उनको सुरक्षित भारत लेकर आएगी ।

Leave a Reply

%d bloggers like this: