Fri, September 22, 2023

DW Samachar logo

शिवसेना पार्षद यशवंत जाधव के परिसर पर आयकर विभाग का छापा, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हो रही है पूछताछ

Mumbai: I-T department raids Shiv Sena Yashwant Jadhav corporator
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

आयकर विभाग ने मुंबई शिवसेना के नेता और पार्षद यशवंत जाधव के घर पर छापा मारा। जाधव बृहन्मुंबई महानगर पालिका BMC की स्थायी समिति के अध्यक्ष हैं।

बता दें कि जाधव पर 15 करोड़ के घोटाले का आरोप है। माना जा रहा है कि यह छापेमारी इसी सिलसिले में की गई है। शिवसेना नेता जाधव के मझगांव स्थित आवास पर शुक्रवार सुबह आयकर टीम पहुंची। जाधव के घर पर दस्तावेजों की जांच की जा रही है। जाधव पिछले पांच साल से स्थायी समिति के अध्यक्ष हैं। भाजपा उन पर फर्जी कंपनियों के जरिए वित्तीय हेराफेरी का आरोप लगा रही है। बीते दिन जाधव की पत्नी यामिनी जाधव ने नवाब मलिक के खिलाफ ईडी कार्रवाई के विरोध में हुए प्रदर्शन में हिस्सा लिया था। और मलिक दाऊद इब्राहिम से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फिलहाल 3 मार्च तक ईडी की हिरासत में हैं।

Relates News
Breaking news live updates

Breaking news and live update: ‘राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।

लेटेस्ट न्यूज़