

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने टीवी के अभिभाषण में पूर्वी यूक्रेन के डोनबास इलाके में एक स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशन के आदेश दे दिए हैं। इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति ने आगाह किया था कि रूस यूरोप में एक भीषण युद्ध का कारण बन सकता है।

यह जानकारी न्यूज़ एजेंसी एएफपी से मिली है। पुतिन ने कहा है कि रूस की यूक्रेन पर कब्जा करने की कोई योजना नहीं है, लेकिन रूस किसी भी बाहरी खतरे का तुरंत जवाब देगा। इस बीच यूक्रेन की राजधानी कीव में बलास्ट होने की जानकारी सामने आई है। संकट के बीच यूक्रेन ने बुधवार को देशव्यापी आपातकाल की घोषणा कर दी है।
वहीं यूक्रेन संकट को लेकर फिलहाल संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) यूक्रेन पर आपातकालीन सत्र चल रही है।