
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
उत्तराखंड के चंपावत में कल देर रात बड़ा हादसा हुआ है, जहाँ चंपावत जिले के डांडा क्षेत्र में बारात से लौट रहा एक वाहन खाई में गिर गई।
इस दौरान गाड़ी में 16 बराती सवार थे, जिसमें इस घटना में 11 बारातियों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
वहीं हादसे की सूचना के बाद पुलिस व रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच कर शवों को खाई से बाहर निकाला गया है। वहीं दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल दो लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया हौ।


मिली जानकारी के अनुसार सभी लोग टनकपुर के पंचमुखी धर्मशाला में हुई शादी में शामिल होकर घर लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि बीती रात 3 बजकर 20 मिनट के लगभग वाहन टनकपुर-चम्पावत हाईवे से जुड़ी सूखीढांग-डांडामीनार रोड पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई।