Fri, September 22, 2023

DW Samachar logo

चारा घोटाला मामले में आज लालू यादव के लिए अहम दिन, सीबीआई की विशेष अदालत लालू यादव के सजा का करेंगी ऐलान

Bihar: Verdict in fodder scam case today, Lalu’s fate hangs in balance
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

देश के बहुचर्चित घोटालों में से एक घोटाला ‘चारा घोटाला’ के मामले में आज राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के लिए काफी अहम दिन है।
सीबीआई की विशेष अदालत आज डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ रुपये के अवैध निकासी के मामले में लालू यादव के सजा का फैसला सुनाएगी। इससे पहले सीबीआई की विशेष अदालत ने लालू सहित अन्य दोषियों को 15 फरवरी को ही दोषी करार दिया था लेकिन लालू की सजा की तारीख 21 फरवरी मुकर्रर की थी।


जानें क्या है पूरा मामला:

डोरंडा ट्रेजरी केस बहुचर्चित चारा घोटाले में से एक मामला है, जब बिहार और झारखंड एक राज्य था। तब 1990-92 के बीच लालू यादव के मुख्यमंत्री रहते हुए चाईबासा ट्रेजरी से अफसरों और नेताओं ने मिलकर फर्जीवाड़ा करते हुए 67 फर्जी आवंटन पत्र के आधार पर 33.67 करोड़ रुपए की अवैध निकासी की थी। इस मामले में 1996 में केस दर्ज हुए हैं। इस केस में 10 महिलाएं भी आरोपी है।
मामले में चार राजनीतिज्ञ, दो वरीय अधिकारी, चार अधिकारी, लेखा कार्यालय के छह, 31 पशुपालन पदाधिकारी स्तर के और 53 आपूर्तिकर्ता आरोपी बनाए गए हैं और अब मामले में लालू यादव समेत 99 आरोपी हैं जिन्हें अदालत दोषी करार दे चूकी है।

Relates News

लेटेस्ट न्यूज़

Breaking news live updates

Breaking news and live update: ‘राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।